India women vs Australia Women : Shefali Verma Shines in Team India's do or die game|वनइंडिया हिंदी

2020-02-08 584

Smriti Mandhana slammed a superb half-century as India produced an improved batting show to notch up a seven-wicket win over Australia in the fifth T20, keeping themselves in the hunt for the finals at the women's triangular series here on Saturday (February 8). Put in to bat, Australia posted 173 for 5, riding on a 57-ball 93 by Ashleigh Gardner and Meg Lanning's 22-ball 37 after India skipper Harmanpreet Kaur won the toss and elected to field at Junction Oval.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत हासिल की है. त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेटों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने फाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए अब अगला मुकाबला करो या मरो जैसा हो गया है. अगर, टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीती तो ही फाइनल में जगह बना पाएगी. वरना, भारतीय फाइनल खेलेगी. इससे पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 177 रन बनाए. टीम की तरफ से एश्ले गार्डनर ने सबसे अधिक 93 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के निकले. कप्तान मेग लेनिंग ने 22 गेंदों पर 37 रन बनाए.

#TeamIndia #ShefaliVerma #MegLanning

Videos similaires